
संवाददाता,, नरेश गुप्ता
अटरिया सीतापुर: अटरिया थाना क्षेत्र के बांसखेड़ा गाँव से एक 17 वर्षीय किशोर के संदिग्ध तरीके से लापता होने से हड़कंप मच गया है। किशोर के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और उसकी तलाश में मदद की गुहार लगाई है। यह मामला और भी गंभीर इसलिए हो जाता है क्योंकि लापता किशोर बोल नहीं सकता है।

बाँसखेड़ा गाँव के रहने वाले राजाराम रावत पुत्र देवीप्रसाद रावत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनका 17 वर्षीय पुत्र अन्ना, घर से बिना बताए कहीं चला गया है। परिवार वालों ने उसकी हर संभव जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। पीड़ित पिता का कहना है कि अन्ना को आखिरी बार गुलाबी रंग की शर्ट और काले लोअर में देखा गया था। उसकी लंबाई करीब 5 फुट है और रंग गोरा है।

अटरिया थाना के प्रभारी उमाकांत शुक्ला ने पुष्टि की है कि पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम लापता अन्ना की तलाश में जुट गई है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रही है और हर संभावित जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। यह मामला एक लापता किशोर की तलाश से कहीं ज़्यादा है, क्योंकि इसमें उसके गूंगे होने की वजह से संवाद की कमी भी एक बड़ी चुनौती है।

लापता किशोर के परिवार और पुलिस की टीमें उसकी सकुशल वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं। लेकिन सवाल यह है कि अन्ना आखिर कहाँ गया और क्यों? क्या वह घर से खुद चला गया, या इसके पीछे कोई और रहस्य छिपा है? इन सवालों के जवाब पुलिस की गहन जांच के बाद ही सामने आएंगे।
