बीकेटी, लखनऊ। यूपी के जनपद लखनऊ क्षेत्र के बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र में विकसित हो रहीं प्लाटिंग व कालोनियों पर एलडीए प्रशासन ने बुलडोजर चलवा कर अवैध बनी कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया है। बता दें कि शुक्रवार दोपहर लखनऊ विकास प्राधिकरण परिवर्तन दल के अधिकारियों ने कॉलोनी का गेट और बाउंड्रीवाल तोड़कर धराशाही कर दिया। वहीं एलडीए ने कॉलोनी मालिकों को नोटिस जारी कर काम रुकवाने को कहा था लेकिन निर्माण नहीं रोका गया जिसके बाद प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाहीं कर प्लाटिंग को तहस-नहस कर दिया। बताते चलें कि बख्शी का तालाब क्षेत्र में यदि आप अपनी गाढ़ी कमाई से सपनों का आशियाना बनाने जा रहे हैं तो होशियार हो जाइए क्योंकि कॉलोनी लखनऊ विकास प्राधिकरण के द्वारा स्वीकृत मानचित्र के अनुसार नहीं बनी है तो कभी भी प्राधिकरण का परिवर्तन दल आशियाने को धरा शाही कर सकता हैं। शुक्रवार को दोपहर भैंसामऊ गांव के आर आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के बगल में स्थित कोहिनूर सोसाइटी की अवैध कॉलोनी पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर चलवा कर धरा शाही कर दिया है कॉलोनी मालिक बृजेश सिद्धकी और अन्य बगैर नक्शा पास कराए अवैध रूप से महंगे दामों में जमीन बेच का निर्माण करा रहे थे
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कार्यवाही से पहले मालिकों को नोटिस भेजा था लेकिन कोहिनूर सोसाइटी के मालिकों के कान में जूं तक नहीं रेंगी और महंगे दामों पर जमीन बेच डाली गई इसके बाद प्राधिकरण ने पुलिस बल साथ पहुंचकर वशीकरण अभियान चलाया जिसमें बुलडोजर से कॉलोनी के गेट और बाउंड्री वाल को ढा दिया गया लखनऊ विकास प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत करवा ही प्लाटिंग कराई जा रही थी वही कॉलोनी मालिकों का कहना है कि अब उन्हें निवेशकों का पैसा वापस करना पड़ेगा।