क्या अटरिया पुलिस की सरपरस्ती में मिट्टी खनन कर्ताओं की भुजाओं मे आया बल
रात के अंधेरे में बनाऊँगा गाँव से अटरिया नेशनल हाईवे पर दौड़ लगा रहे हीरपुर गाँव के कई ट्रैक्टर ट्रालीया
अटरिया सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के हीरपुर गाँव के तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रालीया एक बार फिर लोगों मे चर्चा का विषय बनी हुई है अटरिया थाना क्षेत्र में खनन माफिया द्वारा धड़ल्ले से अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा है। खनन विभाग को इसकी भनक तक नहीं है, या ये कहें कि स्थानीय पुलिस की सरपरस्ती में ही यह खेल खेला जा रहा है। इस अवैध कारोबार में रात के समय नियमों की अनदेखी कर मिट्टी उठाई जा रही है। जबकि पुलिस जानकारी न होने का हवाला देकर चुप्पी साधे हैं और मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली अटरिया के बनाऊँगा चौराहे से हाईवे पर गुजरते हैं
थाना परिसर के बगल से ही ग्राम बनाऊँगा के आस पास से मिट्टी के अवैध खनन का कार्य जोरों पर है। स्थानीय पुलिस की नाक के नीचे चल रहे इस अवैध खनन पर खनन अधिकारियों से लेकर स्थानीय पुलिस तक ने आंखें बंद रखी हैं। जबकि यह खनन माफिया इतने बेखौफ हो गए हैं कि थाना के बगल से ही नेशनल हाईवे 24 पर रात्री के समय में मिट्टी भरे हुए ट्रैक्टर तेज रफ्तार सरपट भरते रहते है।इन्हें न तो पुलिस की परवाह है और न ही प्रशासन का डर। इन अवैध मिट्टी की भरी ट्रालियों को 500 से लेकर 700 रुपये में बेचा जा रहा है। जबकी एसडीएम सिधौली के अनुसार उन्हें मिट्टी के अवैध खनन की जानकारी ही नहीं है। यदि ऐसा हो रहा है। तो जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं अटरिया थानाध्यक्ष की अवैध मिट्टी खनन कर्ताओं पर कार्रवाई ना करना चर्चा का विषय बना हुआ है ।