बुखार से कलान में दर्जनों की हो चुकी है मौत
कलान-शाहजहांपुर
कलान क्षेत्र में बुखार से हो रही मौतें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं।शुक्रवार को एक और चार वर्षीय बच्ची की बुखार से मौत हो गई।बुखार से अब तक कलान में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है।
नगर पंचायत कलान के वार्ड नंबर 3 उल्फत नगर के रहने वाले अरमान की चार वर्षीय पुत्री रिजवाना को 4 दिन से बुखार आ रहा था।पिता अरमान ने अपनी मासूम बेटी का पहले तो कलान में इलाज कराया।जब बुखार ठीक नहीं हुआ तो अरमान अपनी पुत्री को इलाज हेतु अलापुर के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गया।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।रिजवाना की मौत से उसकी मां शबनम और पिता अरमान का रो-रो कर बुरा हाल है।